दरभंगा में गरजे प्रशांत किशोर – “बोइयेगा बबूल, तो आम कहां से खाओगे?”

दरभंगा में गरजे प्रशांत किशोर – “बोइयेगा बबूल, तो आम कहां से खाओगे?”

📍 रिपोर्ट: शमशाद | दरभंगा लाइव न्यूज़

दरभंगा: जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सत्ता और विपक्ष, दोनों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने जनता को सीधा संदेश देते हुए कहा—
“अगर वोट अनाज के नाम पर दोगे, तो रोजगार कहां से आएगा? हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोट डालोगे, तो फैक्ट्री कौन लगाएगा? जाति के नाम पर वोट करोगे, तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?”

“डर की राजनीति में उलझा बिहार”

प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य के लोग डर की राजनीति में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा—
“लालू के डर से भाजपा को वोट देते हैं, भाजपा के डर से लालटेन को। लेकिन अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर कभी वोट नहीं डालते।”

नीतीश कुमार पर तंज – “चाचा का कोई ठिकाना नहीं”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने तंज कसा—
“बिहार में असल में सिर्फ दो दल हैं—एक भाजपा और दूसरा लालू यादव का राजद। नीतीश चाचा का खुद का कोई दल नहीं है। वे कब लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल पर बैठ जाएंगे, इसका कोई भरोसा नहीं।”

प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके इस तीखे हमले पर सत्ताधारी दल और विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया आती है।

**Advertisement**
**Advertisement**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *