Darbhanga | दरभंगा में आयोजित 22वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस चैंपियनशिप में बिहार के विभिन्न जिलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
➡ फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने लखीसराय को हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
➡ तीसरे स्थान पर दरभंगा और चौथे स्थान पर पटना की टीम रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
समापन समारोह के मुख्य अतिथि आपदा विभाग एडीएम सलीम अख़्तर और उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद रहे। उनके साथ जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह (पप्पू जी), किड्स हेवन सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन अमन कुमार, बहादुरपुर प्रमुख श्रीमती रूबी राज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि “खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन इससे खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।”
उप निदेशक जनसंपर्क ने सरकार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
➡ पहला सेमीफाइनल: बेगूसराय बनाम दरभंगा → बेगूसराय ने 42-40 से जीत दर्ज की।
➡ दूसरा सेमीफाइनल: पटना बनाम लखीसराय → लखीसराय ने 42-41 के करीबी मुकाबले में जीत हासिल की।
➡ फाइनल मुकाबला: बेगूसराय बनाम लखीसराय → बेगूसराय ने लखीसराय को हराकर चैंपियनशिप जीत ली।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन
चैंपियनशिप के दौरान राज्य स्तरीय टीम के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में जयशंकर चौधरी, अरुण कुमार, सत्यम कुमार, केशव कुमार, ईश्वर कुमार, मुकुंद कुमार झा, विवेक कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों और आयोजकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इस चैंपियनशिप के माध्यम से बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।