आपदा पीड़ितों को 24 घंटे में मिल रही राहत: डॉ. विनय
बेनीपुर में अग्नि पीड़ितों को वितरित की गई सहायता राशि
📍 दरभंगा | रिपोर्ट: दरभंगा लाइव न्यूज़
बेनीपुर। “बिहार सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है,” यह बात बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अग्नि पीड़ितों को राहत राशि का चेक वितरित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आपदा पीड़ितों को 24 घंटे के भीतर हरसंभव मदद पहुंचाई जाती है ताकि उनका जीवन जल्द से जल्द सामान्य हो सके।
आपदा पीड़ितों को दी गई सहायता राशि
इस दौरान विधायक डॉ. चौधरी ने राम पदार्थ झा (पोहद्दी), हरिश्चंद्र झा (महिनाम), लाल चंद्र राम (कटवासा), सोमनी देवी (कन्हौली), निर्मला देवी (नवादा) और राम प्रसाद पंडित (जकौली) को 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि अन्न, वस्त्र, बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए सरकार के आपदा राहत कोष से दी गई।

“बिहार आपदा राहत में सबसे आगे” – डॉ. विनय
विधायक ने कहा कि बिहार सरकार आपदा पीड़ितों के लिए त्वरित राहत देने में देशभर में अग्रणी है। चाहे अग्निकांड, बाढ़, सड़क दुर्घटना, पानी में डूबने से मौत हो या किसानों की फसल क्षति, सरकार हर परिस्थिति में तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराती है।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की यात्रा जारी है। दो दशक पहले जो परिवर्तन की नींव रखी गई थी, वह अब साकार हो रही है। बिहार विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है।”

“हर हाथ को काम, हर खेत को पानी” सरकार की प्राथमिकता
विधायक ने आगे बताया कि एनडीए सरकार का अगला लक्ष्य “हर हाथ को काम और हर खेत को पानी” देना है। सात निश्चय योजना-2 के तहत किसानों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था दी जा रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास को और तेज गति से आगे बढ़ा रही है और आने वाले समय में यह राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”

सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुखिया कुंदन सिंह, पप्पू सिंह, अंचल नाजिर श्याम बिहारी मिश्रा, प्रेम कुमार झा, मृत्युंजय झा, गोपी रमन झा, प्रभात कुमार झा, गोविंद झा, बिंदे सहनी, सुरेंद्र सहनी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#BiharRelief #DisasterAid #VinayChaudhary #DarbhangaNews #BiharDevelopment #CMNitishKumar #EmergencySupport #DoubleEngineGovernment 🚀
