दरभंगा, देशज टाइम्स: Bihar Level karate Competition में Darbhanga का प्रतिनिधित्व करेंगे Gyan Bharti Sports Academy के 8 खिलाड़ी|
Gyan Bharti Sports Academy के 8 कराटे खिलाड़ी करेंगे 12 और 13 अप्रैल को Darbhanga का Represent
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की ओर से संचालित स्पोर्ट्स एकेडमी के आठ खिलाड़ियों का चयन जिला कराटे टीम में किया गया है।ये सभी खिलाड़ी 12 और 13 अप्रैल को होने वाली राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Gyan Bharti Sports Academy: चयनित खिलाड़ियों के नाम
-
जीया राज
-
ज्योति कुमारी
-
आदित्य
-
जीत राज
-
प्रेयांश
-
जान्वी सिन्हा
-
यामी आनंद
-
आकृति झा
Gyan Bharti Sports Academy का उद्देश्य
-
स्पोर्ट्स एकेडमी कराटे, क्रिकेट, कबड्डी और एथलेटिक्स में बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है।
-
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बिहार कराटे टीम के कोच मुकेश मिश्रा दे रहे दिन नया पंच
-
बिहार कराटे टीम के कोच मुकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों को तैयार किया गया है।
Gyan Bharti Sports Academy: ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता ने बताया
ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्देश्य सिर्फ विद्यालय के छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देना है। उन्होंने कहा कि –
“यह पहल छात्रों को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगी।”
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करेंगे और आगे राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाएंगे।