दरभंगा, जाले संवाददाता, देशज टाइम्स । दिनांक 09-04-2025 को 11 केवी चंदौना फीडर में रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 07:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र / गाँव
-
मिर्जापुर
-
रेवढा़
-
मनमा – मनामखेदु
-
चंदौना
-
हरिनगर
उपभोक्ताओं से अनुरोध
सभी उपभोक्ताओं से विनम्र अनुरोध है कि अपने आवश्यक कार्य समय से पूर्व पूरा कर लें। कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें।
रखरखाव कार्य पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल कर दी जाएगी।