Darbhanga में Environment और Development के Future Plan की BluePrint साथ ले गए Union Minister Bhupendra Yadav

Darbhanga । केंद्रीय वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री (Union Environment Minister) भूपेंद्र यादव का दरभंगा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने उन्हें मिथिला की संस्कृति के प्रतीक पाग और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. ठाकुर ने कहा कि श्री यादव एक कुशल संगठनकर्ता, अनुभवी राजनेता और दायित्व निर्वहन में निपुण मंत्री हैं। 

Global Warming के खिलाफ अहम प्रयास

डॉ. ठाकुर ने कहा कि आज जब ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) एक वैश्विक संकट बन चुका है, ऐसे समय में जलवायु परिवर्तन मंत्री के रूप में श्री यादव की पहलें उल्लेखनीय हैं। देशभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए उनके प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है। भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने देश को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।

मिथिला के विकास पर चर्चा

सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिथिला का चहुँमुखी विकास अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है।

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

इस अवसर पर भाजपा दरभंगा महानगर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्षों, संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया और मिथिला की परंपरा के अनुरूप उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *