प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स: Youth Suicide in Darbhanga: Mental Stress से हारी Madhubani के युवक की Darbhanga में जिंदगी, सुबह कहा- मेरठ जा रहा हूं, फिर…
दरभंगा में मधुबनी से जुड़ी एक बड़ी भयावह तस्वीर
दरभंगा में मधुबनी से जुड़ी एक बड़ी भयावह तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में तनाव है। यह तनाव नौकरी नहीं मिलने की वजह से था। सुबह कहा- मेरठ जा रहा हूं, फिर…
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने शव किया बरामद
दरभंगा शहर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पढ़ाई और नौकरी (Study and Job Stress) के तनाव से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास स्थित हराही तालाब की है, जहां मंगलवार सुबह फुलपरास निवासी दिवांशु सिंह (30 वर्ष) का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने शव किया बरामद
मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार और नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला।
बैग से मिले मोबाइल, चार्जर और नकदी
घटनास्थल से पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें लगभग 5000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और उसका चार्जर बरामद हुआ। जांच के दौरान युवक की पहचान दिवांशु सिंह, पिता कुनाल माधव (मैनेजर, एसबीआई, लहेरियासराय) के रूप में हुई।
मानसिक तनाव से जूझ रहा था दिवांशु
परिजनों के अनुसार दिवांशु मेरठ से बीसीए (BCA) की पढ़ाई कर रहा था। हाल के दिनों में वह दरभंगा के लक्ष्मीसागर रोड नंबर 5 पर किराए के मकान में रह रहा था। पिछले दो वर्षों से नौकरी नहीं मिलने के कारण वह मानसिक रूप से तनाव में था और लोगों से बातचीत भी कम कर दिया था।
सुबह कहा- मेरठ जा रहा हूं, फिर मिला शव
मंगलवार तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच दिवांशु ने अपने पिता से कहा कि वह मेरठ वापस जा रहा है और घर से निकल गया। परिजन उसकी मानसिक स्थिति को नहीं समझ सके। कुछ घंटों बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ, जिससे परिवार में मातम छा गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पुष्टि की कि युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या (Suicide) का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।