Bihar Weather Alert: 26 जिलों में तेज आंधी-बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया Yellow Alert — जानिए किन जिलों में सबसे ज्यादा असर

Bihar Weather Alert, Patna | बिहार के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मध्य भागों से झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा तक एक द्रोणिका (Trough) बनी हुई है। साथ ही 16 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने की संभावना है। इन मौसमी कारकों के चलते 19 अप्रैल तक कई जिलों में गरज-तड़क (Thunderstorm) के साथ हल्की बारिश (Light Rainfall) और तेज हवाएं (Strong Winds) चलने की संभावना है।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

26 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 जिलों में मेघ गर्जन, बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते Yellow Alert भी जारी किया गया है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम से जुड़े अलर्ट्स पर ध्यान दें।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Patna Weather Update: आंशिक बादल, तापमान स्थिर

रविवार को Patna और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया, हालांकि हवा में हल्की उमस महसूस की गई।

पटना में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 32.2°C और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 23.6°C दर्ज किया गया।

नालंदा में सर्वाधिक वर्षा दर्ज

पिछले 24 घंटों में नालंदा (Nalanda), किशनगंज (Kishanganj), लखीसराय (Lakhisarai), बांका (Banka), शेखपुरा (Sheikhpura), मुंगेर (Munger) और पूर्णिया (Purnia) में बारिश हुई।

नालंदा के सिलाव (Silao) में 41.4 मिमी वर्षा, बेन (Ben) में 38.4 मिमी, बिहारशरीफ (Biharsharif) में 35.8 मिमी, बहादुरगंज (Bahadurganj) में 34.2 मिमी और सरमेरा (Sarmera) में 30.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा

गोपालगंज (Gopalganj) में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया — 35.4°C

पटना में 32.2°C, गया (Gaya) में 33.5°C, भागलपुर (Bhagalpur) में 29.5°C और मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 32.0°C अधिकतम तापमान रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान विवरण

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
पटना (Patna) 32.2 23.6
गया (Gaya) 33.5 22.8
भागलपुर (Bhagalpur) 29.5 20.3
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) 32.0 25.0

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *