बड़ी क्लिन चीट: कोई गड़बड़ी के सबूत नहीं…पटना High Court के बाद Supreme Court ने भी कहा – नहीं होगी BPSC 70th Exam रद्द

नई दिल्ली/देशज टाइम्स। बड़ी क्लिन चीट: कोई गड़बड़ी के सबूत नहीं…पटना High Court के बाद Supreme Court ने भी कहा – नहीं होगी BPSC 70th Exam रद्द। BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा रद्द करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, मेन्स 25 अप्रैल से। सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: BPSC मेन्स परीक्षा अब तय समय पर होगी, रद्द करने की याचिका खारिज। पेपर लीक के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट का जवाब – BPSC 70वीं परीक्षा रद्द नहीं होगी सुप्रीम कोर्ट ने BPSC उम्मीदवारों को दी राहत, 70वीं परीक्षा रद्द नहीं।

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी के नहीं मिले कोई ठोस सबूत

BPSC 70वीं परीक्षा (BPSC 70th Exam) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज, 23 अप्रैल 2025 को परीक्षा रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।

पेपर लीक के आरोपों पर उठे थे सवाल

  • प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक की शिकायतों के बाद कई उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी।

  • इस संबंध में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और याचिकाकर्ताओं से ठोस प्रमाण मांगा।

सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

  • जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने कहा कि “कोई भी ऐसा ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हुआ जिससे लगे कि परीक्षा रद्द करना जरूरी है।

  • कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सिर्फ आरोपों के आधार पर इतनी बड़ी परीक्षा प्रक्रिया को बाधित नहीं किया जा सकता।

पटना हाईकोर्ट ने भी पहले कर चुका है याचिका खारिज

  • इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने भी BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

  • हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

25 अप्रैल से होगी मुख्य परीक्षा

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब BPSC की 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगी।

  • उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे बिना किसी भ्रम के परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

निष्कर्ष

BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा को रद्द करने की सभी संभावनाएं अब समाप्त हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद परीक्षार्थियों को स्पष्ट संदेश मिला है कि परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। (रिपोर्ट: देशज टाइम्स संवाददाता, नई दिल्ली)

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

(function(w,q){w[q]=w[q]||[];w[q].push([“_mgc.load”])})(window,”_mgq”);

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *