🚔 दरभंगा SSP का मिडनाइट निरीक्षण! थानों में अचानक पहुंचे, दिए सख्त आदेश! 🔥
दरभंगा में अपराध पर लगाम लगाने और पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बीती रात लहेरियासराय, कोतवाली, विश्वविद्यालय, बेंता और मब्बी थाना का औचक निरीक्षण किया। SSP के अचानक पहुंचने से थानों में हड़कंप मच गया!

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी, सिरिस्ता कक्ष, ड्यूटी पर तैनात ओ०डी० पदाधिकारी और पेट्रोलिंग गाड़ियों की स्थिति की बारीकी से जांच की। SSP ने रात्रि गश्ती को और सख्त करने के निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों को आदेश दिया कि रात में आने वाले पीड़ितों को त्वरित सहायता मिले और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए।

🔹 SSP के कड़े निर्देश:
✅ थानों में तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से गश्त करें।
✅ रात्रि गश्ती दल को और सक्रिय किया जाए।
✅ हाजत में बंद आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता रहे।
✅ ओ०डी० पदाधिकारी और संत्रियों को नियमित रूप से ब्रीफ किया जाए।
SSP के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इन कड़े निर्देशों का कितना असर दिखता है! 🚨
