दरभंगी खां का दरभंगा सैकड़ों तालाब का चश्मदीद आज महज 31? बात निकली है तो दूर तलाक जाएगी, जानिए क्या है रिपोर्ट

दरभंगा। नगर विकास विभाग की बैठक में सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा के सरकारी तालाबों के अतिक्रमण का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन से आग्रह किया कि इन तालाबों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई की जाए।


सांसद ने जताई नाराजगी

सांसद ठाकुर ने बताया कि सरकारी नक्शे में मौजूद सैकड़ों तालाब अब धरातल से गायब हो चुके हैं। भू-माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से इन तालाबों की जमीन निजी उपयोग में ले ली है। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक में अधिकारियों ने मात्र 34 तालाबों के अस्तित्व में होने की रिपोर्ट दी, जो चौंकाने वाली है।

मुख्य मांगें:
सरकारी तालाबों का सीमांकन किया जाए।
अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई हो।
नगर निगम और जिला प्रशासन की निष्क्रियता की जांच हो।


नगर निगम दरभंगा की उपलब्धियों की सराहना

सांसद ठाकुर ने नगर निगम दरभंगा द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार (राज्य और केंद्र) ने नगर विकास के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रचा है। उन्होंने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।


रेलवे लाइन के किनारे नाला निर्माण का प्रस्ताव

सांसद ठाकुर ने बैठक में चट्टी गुमटी से दोनार तक रेलवे लाइन के किनारे बन रहे नाले को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस नाले को कांगवा गुमटी से पांडसराय तक विस्तारित किया जाए ताकि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।


मंत्री का सम्मान

बैठक के दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

निष्कर्ष: दरभंगा के तालाबों के अतिक्रमण का मुद्दा बड़ा होता जा रहा है। प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *