Madhubani (ललमनियां) News | ललमनियां पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन जांच अभियान के दौरान एक कुख्यात बदमाश को लोडेड देसी कट्टा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एनएच-227 के मुनाहरा नदी पुल के पास हुई।
भाग रहे बदमाश को घेरकर पकड़ा
फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि धनुषी चौक पर पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान एक एवेंजर बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने मुनाहरा पुल के पास पीछा कर उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत बाइक और हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी ईशो लाल यादव के पुत्र राजन कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव के रूप में हुई है। इसपर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक आर्म्स एक्ट का भी मामला शामिल है।
अपराध की साजिश की आशंका
जब संवाददाताओं ने डीएसपी से पूछा कि क्या अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, तो उन्होंने कहा कि यह संभव है। इसलिए पुलिस आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और मोबाइल की जांच कर रही है। इनपुट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाहन चेकिंग अभियान में ये अधिकारी रहे शामिल
इस अभियान में पु.अ.नि. चिनमय कुमार, अंकित कुमार, चौकीदार बेचन पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
निष्कर्ष: ललमनियां पुलिस की सतर्कता से एक संभावित अपराध को टाल दिया गया है। अब पुलिस गिरफ्तार अपराधी के नेटवर्क और मंशा की गहराई से जांच कर रही है।