प्रभाष रंजन, दरभंगा | थाना क्षेत्र के आर एस टैंक कीर्तन भवन के पास स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात, नकदी और सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क चोरी कर ली।
चोरी का शिकार बना सेवानिवृत्त अधिकारी का घर
- चोरी का शिकार आयकर विभाग से सेवानिवृत्त आनंद मोहन मिश्र का घर हुआ है।
- श्री मिश्र अपने परिवार के साथ बैंगलोर, कर्नाटक गए हुए थे, जिससे घर खाली था।
- चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और गोदरेज का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात उड़ा लिए।
- सीसीटीवी फुटेज मिटाने के इरादे से चोर हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।
पुलिस की कार्रवाई
- मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना बहादुरपुर थाना को दी।
- थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
- टेक्निकल सेल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
- आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य अभी घर में नहीं हैं, आवेदन मिलने के बाद चोरी हुए सामान की सही जानकारी मिलेगी।
मोहल्ले में दहशत
इस चोरी की घटना के बाद इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।