कपड़ा दुकान चोरी कांड में हनुमान का बड़ा खुलासा

Report Aachal Kumari l | Darbhanga | कमतौल | केवटी थाना क्षेत्र के परसा बिशनपुर में एक कपड़े की दुकान का शटर काटकर हुई चोरी के मामले में एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हनुमान कुमार यादव को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ के दौरान हनुमान कुमार यादव ने चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने धोबीगामा से दो नाबालिगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बरामद सामानों की सूची

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चोरी के सामान बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
12 जींस पैंट
25 शर्ट
दो जोड़ी चप्पल
चांदी जैसी पायल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी
कैश काउंटर से पासबुक, चेकबुक, बैंक कार्ड
दुकान की चाबियों का गुच्छा
दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन
2,500 रुपये नकद
एक लोहे की खंती (औजार)

छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी

गठित विशेष टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया:
🔹 केवटी थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार
🔹 अनुसंधानकर्ता सअनि रविशंकर कुमार
🔹 सअनि अर्जुन गिरी
🔹 टेक्निकल सेल के सिपाही मुकेश कुमार और सिपाही सिद्धार्थ कुमार

एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने कहा कि चोरी की इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *