दरभंगा TRAFFIC में आएगी ताजगी, e-DAR, IRAD होगा अपडेट, अतिक्रमण हटेंगे, नगर निगम के साथ होगा COMBO ATTACK@SSP JAGUNATH REDDY का ACTION

प्रभास रंजन | Darbhanga | दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्‌डी ने मंगलवार को यातायात थाना एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष यातायात और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश:

  1. e-DAR एवं IRAD प्रणाली को अपडेट करने के निर्देश ताकि दुर्घटनाओं से संबंधित डेटा त्वरित रूप से उपलब्ध हो।
  2. यातायात बाधित होने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश
  3. नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने के लिए संयुक्त कार्रवाई की योजना।
  4. नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहनों को खड़ा होने से रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश।
  5. यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से ब्रीफिंग देने का आदेश

एसएसपी ने कहा कि शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *