थाईलैंड में लहराया दरभंगा का परचम, मो. जलालुद्दीन अंसारी ने जीता कांस्य पदक, Waah Darbhangiya Josh!

दरभंगा/ थाईलैंड| थाईलैंड में आयोजित 13वीं एशियन रोड एंड पैरा साइक्लिंग चैंपियनशिप 2025 में बिहार के दरभंगा जिले के मो. जलालुद्दीन अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि ने बिहार और देश का मान बढ़ाया है।

प्रतियोगिता का विवरण

प्रतियोगिता 7 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक थाईलैंड के फित्सानुलोक-फिचिट में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एशिया के कई देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।


जलालुद्दीन अंसारी ने दो मुकाबलों में किया शानदार प्रदर्शन

मो. जलालुद्दीन अंसारी ने इंडिविजुअल रोड रेस – मेन साइकिल C2 श्रेणी में भाग लिया और सेकंड रनर-अप (तीसरा स्थान) प्राप्त कर कांस्य पदक जीता

उन्होंने 21 किलोमीटर के टाइम ट्रायल और 53.5 किलोमीटर की रोड रेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

मो. जलालुद्दीन अंसारी की सफलता की झलक

खिलाड़ी का नाम चैंपियनशिप स्थान इवेंट्स पदक
मो. जलालुद्दीन अंसारी 13वीं एशियन रोड एंड पैरा साइक्लिंग चैंपियनशिप 2025 थाईलैंड (फित्सानुलोक-फिचिट) 21 किमी टाइम ट्रायल, 53.5 किमी रोड रेस (Men Cycle C2) कांस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *