शब-ए-बारात और शिवरात्रि को लेकर दरभंगा में फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ब्यूरो रिपोर्ट | दरभंगा लाइव न्यूज
दरभंगा, 13 फरवरी 2025: आगामी शब-ए-बारात और महाशिवरात्रि के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए दरभंगा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में बहादुरपुर, सिमरी और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और एरिया डॉमिनेशन किया गया।

इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जानकारी के मुताबिक, दरभंगा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार फ्लैग मार्च आयोजित किया जा रहा है ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दरभंगा पुलिस प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।