आंचल कुमारी। Darbhanga | कमतौल | रमौल एवं कमतौल के तीन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेई वकील आलम अंसारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ, जिसकी जांच पीटीसी ललन कुमार कर रहे हैं।
🔍 बिजली चोरी का खुलासा
📌 बकाया बिजली बिल न चुकाने पर पहले ही इनका कनेक्शन काटा जा चुका था।
📌 शुक्रवार को छापेमारी के दौरान तीनों अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए गए।
📌 बिजली विभाग ने इन पर जुर्माना लगाते हुए बकाया की वसूली के लिए केस दर्ज कराया।
⚡ छापेमारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
✅ अमित कुमार (क्षेत्रीय कामगार)
✅ मनीष कुमार
✅ विरु कुमार
बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं और कहा है कि अवैध कनेक्शन पर आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।