आंचल कुमारी। Darbhanga | कमतौल | पटना मद्य निषेध टीम की सूचना पर कमतौल पुलिस ने शुक्रवार देर रात ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के एक बगीचे में छापेमारी कर हाइवा ट्रक से 126 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान शराब तस्कर और ट्रक चालक फरार होने में सफल रहे।
🔍 छापेमारी में बरामदगी
📌 नाइट क्वीन डीलक्स व्हिस्की के 375 एमएल पैक के 14 कार्टन बरामद
📌 कुल 126 लीटर विदेशी शराब जब्त
📌 हाइवा ट्रक को भी किया गया ज़ब्त
🚔 पुलिस की कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष पुअनि संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शराब जब्ती के बाद हाइवा मालिक, चालक और तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है।