Darbhanga की सुंदरता और रफ्तार… दही-चीनी खिलाओ यार!

दरभंगा | सड़कों के जाल के बाद अब पुल-पुलियों के निर्माण की बयार चल पड़ी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र को आधा दर्जन पुलों की सौगात मिली है, जिससे लोगों की आवागमन सुविधा में तेजी आएगी।

पुल निर्माण को मिली मंजूरी

ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को नए पुलों का प्राक्कलन तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है। जिन पुलों को मंजूरी मिली है, उनमें शामिल हैं:


माधोपुर से अटहर को जोड़ने वाला पुल
उफरदहा से शिवराम को जोड़ने वाला पुल
हावीभौआर से लक्ष्मीपुर बाथो को जोड़ने वाला पुल

बंडुहली पथ के ईनाई घाट पर पुल (बहेड़ी प्रखंड)
मधुबन गांव में कमला नदी पर पुल

हरशेर से गम्हरिया पथ पर पुल (बिरौल प्रखंड)

विकास की नई लहर

इन पुलों के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। इससे व्यापार, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में भी तेजी से विकास देखने को मिलेगा।

दरभंगा की रफ्तार बढ़ी, अब मनेगी मिठास!

पुलों की मंजूरी के बाद विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है। तो कहिए, दरभंगा की सुंदरता और रफ्तार… दही-चिन्नी खिलाओ यार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *