दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर युवक-युवती की नग्न लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
➡ जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर मिलीं लाशें
➡ युवक का सिर ट्रेन से कटकर धड़ से अलग, युवती की लाश पटरियों के बीच मिली
➡ हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने की संभावना, पुलिस जांच में जुटी
घटना का पूरा विवरण
दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर सोमवार तड़के जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती की नग्न लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई। शवों की हालत देखकर प्रथम दृष्टया हत्या कर शवों को ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
✅ लड़की की लाश रेलवे ट्रैक की दोनों पटरियों के बीच में पड़ी थी।
✅ युवक का शव रेलवे ट्रैक के दक्षिणी पटरी के पास था, जिसका सिर ट्रेन से कटकर अलग हो गया था।
✅ 55577 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान युवक की मौत हुई।
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल से कोई भी कपड़ा, जूता या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ, जिससे यह संदेह गहराता है कि युवक-युवती की हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया होगा।
📍 घटनास्थल जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर पंचायत स्थित मनमा टपानी के पास है।
📍 घटना स्थल से घोघराहा-जाले एसएच-97 की दूरी लगभग 250 मीटर है।
रेलवे ने दी थी सूचना
समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर शव देखे और इसकी लिखित सूचना जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद मामले की जानकारी जीआरपी दरभंगा, जाले थाना पुलिस और आरपीएफ सीतामढ़ी को दी गई।
क्या कह रही है पुलिस?
🔹 पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
🔹 अब तक युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है।
🔹 पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।
📢 (ताज़ा अपडेट के लिए DeshajTimes.com से जुड़े रहें)