दरभंगा | जिले के तीन राजस्व ग्रामों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब तक ये ग्राम अलीनगर अंचल के अंतर्गत थे, लेकिन अब इन्हें बेनीपुर अंचल से जोड़ा गया है।
अधिसूचना जारी
इस बदलाव को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह की ओर से सोमवार को एक अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के अनुसार बदलाव
- पहले:
- श्रीपुरजगत,
- मुहम्मदपुर और
- सीमा बलहा ये तीन गांव अलीनगर अंचल के अंतर्गत थे।
- अब: ये तीन गांव बेनीपुर अंचल से संबद्ध होंगे।
प्रस्ताव की मंजूरी
- चार फरवरी को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।
- इससे पहले, जनवरी 2012 में इन गांवों को बेनीपुर अंचल से अलग कर अलीनगर अंचल में जोड़ा गया था। अब इनका पुनः बेनीपुर अंचल से संबद्ध होना सुनिश्चित हुआ है।