Samastipur Rail News : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर, रेलवे ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदला.

Samastipur Rail News : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरुरी खबर है। दरअसल रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट आगामी 28 फरवरी तक के लिए बदल दिया है। इस दौरान यह ट्रेन अपने नियमित रूट छपरा – गोरखपुर – औंरिहार जं – प्रयागराज – कानपुर के बदले छपरा – गोरखपुर – बाराबंकी – लखनऊ – कानपुर के रास्ते चलेगी। यह बदलाव अप और डाउन दोनों ट्रेन के लिए लागू होगा। यानि आगामी 28 फरवरी तक यह ट्रेन प्रयागराज होकर नहीं जाएगी।

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्वालुओं से अपील की है कि वे अपने सफर के लिए स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बदले स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेन का उपयोग करें।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 19 से 28 तक मार्ग में परिवर्तन :

रेलवे के अनुसार महाकुंभ मेला को लेकर प्रयागराज झूंसी स्टेशन पर ट्रेनों के अधिक दबाव को लेकर जयनगर से प्रयागराज के रास्तें नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस दौरान ट्रेन नंबर 12561 /62 जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 19 से 28 फरवरी तक मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन इन तिथि में प्रयागराज होकर नहीं जाएगी।

वहीं महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल रेलवे ने व्यापक तैयारियां की है। भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाने और यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में एक वार रूम स्थापित किया गया है।

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के 6 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया का निर्माण कराया गया है, जहां यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ UTS टिकट काउंटर खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *