Bihar Board Result Date : बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अहम खबर आई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में गुरुवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जाएगा, जबकि मैट्रिक परीक्षा के नतीजे अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
इंटर और मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल :
आपको बता दें कि इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो गई है, जो 25 फरवरी तक चलेगी। जल्द रिजल्ट जारी करने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए बिहार बोर्ड इस बार भी देश में सबसे पहले इंटर और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।
सक्षमता परीक्षा का शेड्यूल जारी :
वहीं बोर्ड ने कंपीटेंसी टेस्ट के तीसरे चरण की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप दे दिया है। चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि इसके लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कुल 61 विषयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी और परीक्षाएं मई-जून में आयोजित की जाएंगी।
बिहार बोर्ड की मुफ्त कोचिंग पहल ‘बीएसईबी सुपर 50’ के पहले बैच (सत्र 2023-25) ने जेईई मेन्स 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड के छात्रों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है।