Samastipur News : समस्तीपुर में उत्पाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 101 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी वार्ड-29 निवासी स्वर्गीय चंद्र साहनी के पुत्र फगुनी सहनी के रूप में हुई है। वहीं छापेमारी के दौरान एक अन्य धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इसके साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के शंभू पट्टी में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। जिसके बाद सूचना की पुष्टि की गयी और फिर उत्पाद पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर छापेमारी की, जहां से विभिन्न ब्रांडों की 13 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।
मालूम हो कि राज्य में शराबबंदी के बावजूद भी अवैध रूप से विदेशी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हलांकि उत्पाद व बिहार पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर शराब माफियाओं के विरूद्ध अक्सर कार्रवाई व गिरफ्तारी भी की जा रही है। फिर भी पूरी तरह से शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।