Bihar News : बिहार में पोस्ट ऑफिस में घुसे हथियारबंद लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए.

Bihar News : बिहार के एक डाकघर में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और डाकघर से लाखों रुपये लूट लिए। घटना औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी उप डाकघर की है।

कैसे हुई डकैती?

स्थानीय लोगों ने बताया कि छह लुटेरे डाकघर पहुंचे। उनमें से पांच ग्राहक बनकर घुसे, जबकि एक बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। अचानक बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और कर्मचारियों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी और सभी को एक कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद डाकघर में लूटपाट की। हालांकि लूटी गई रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक करीब 2.43 लाख रुपये की लूट हुई है।

जांच में जुटी पुलिस :

घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, एसआई पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। लुटेरे किस तरफ से आए और कहां भागे, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कहा जा रहा है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

लूट की वारदात से इलाके में दहशत :

पोस्ट ऑफिस में हुई लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लूट की वारदात से वे चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *