Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के शतमलपुर गांव निवासी स्व. अकलू महतो के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
इस घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद 112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा है।
इस घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि शनिवार की दोपहर शिवम बाइक से अपने बहन के यहां गया हुआ था। जहां से लौटने के क्रम में युवक हादसे का शिकार हो गया। घटना अंगार घाट थाना क्षेत्र के मुरयारो गांव में बाईपास पर ठाकुरबाड़ी के समीप की है।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह बांध से नीचे गिरा हुआ था। जब तक लोगों ने उसे देखा और गड्ढे से निकालकर ऊपर लाए तब तक उसकी मौत हो गयी। आशंका जतायी जा रही है बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी होगी।