Fire in Samastipur : समस्तीपुर में शनिवार शाम रेलवे यार्ड में अचानक आग लग गई। जिससे रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गयी। घटना की सूचना पर आनन फानन में आरपीएफ और रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घटना की सुचना दमकल टीम को दी गई, लेकिन तब तक आरपीएफ और रेल कर्मियों के सहयोग से आग को बुझा लिया गया था। इस घटना की वजह से कुछ देर के लिए स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित रेलवे यार्ड में शनिवार की शाम रेलवे ट्रैक पर आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
माना जा रहा है कि दोनों प्लेटफार्म के बीच छोटा सा पुराना पैनल है। जहां पर कचरे का ढेर लगा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि किसी राहगीर ने सिगरेट पीकर फेंका होगा। जिस वजह से हादसा हो गया।
हालांकि इस घटना में रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बाद में रेलवे अभियंताओं की टीम भी मौके पर पहुंची और ट्रैक का निरीक्षण भी किया निरीक्षण के दौरान फिट दिए जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास कचरे में आग लग गई थी। जिसे बुझा दिया गया है। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।