Samastipur News : डीआरएम ने दलसिंहसराय में आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे गुमटी का किया निरीक्षण.

Samastipur News :  सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को दलसिंहसराय में आरओबी निर्माण को लेकर शहर के 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी तथा अगल-बगल की सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम ने रेल गुमटी पर लगने वाले जाम और उससे निजात को लेकर किए जानेवाले उपायों का निरिक्षण किया।

इससे पहले डीआरएम विवेक भूषण सूद सड़क मार्ग से रेल पदाधिकारियों के साथ डीआरएम दलसिंहसराय पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय रेल कर्मियों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि डीआरएम का सारा फोकस दलसिंहसराय से रोसड़ा जानेवाली सड़क स्थित 32 व 33 नम्बर रेल गुमटी, गुमटी पर लगनेवाले जाम एवं जाम और उससे निजात को लेकर किए जानेवाले उपायों पर केंद्रित था। इस दौरान मौके पर एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

इस संबंध में एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि 32 नम्बर रेल गुमटी पर लगनेवाले जाम से निजात के लिए 32 नम्बर से 33 तथा 33 से वीआईपी कॉलोनी एवं ब्लॉक रोड होते हुए वैकल्पिक उपायों पर रेल पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया । इस दौरान मौके पर मौजूद रेल पदाधिकारियों को डीआरएम के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *