Samastipur News : समस्तीपुर में खेल-खेल में 11 वर्षीय बच्चे की मौत, दरवाजे पर खेलने के दौरान हुआ हादसा.

Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 11 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह घटना खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली पंचायत के वार्ड संख्या -5 की है। मृतक की पहचान गांव के ही राम शगुन महतो के पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। बच्चे के माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दीपांशु घर के पास ही खेल रहा था। दरवाजे के पास ही एक मुंडा कुआं था। खेलने दौरान बच्चा अचानक कुएं में गिर गया। बच्चे के गिरने की खबर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आनन फानन में लोगों ने मिलकर उसे कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद बच्चे को पास के ही एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कुएं में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *