Samastipur Triple Murder : समस्तीपुर के मालीनगर में हुई तीन बच्चों की हत्या में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जो बेहद हैरान करने वाली है। जिसे सुन सभी स्तब्ध है, किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा एक मां ऐसा भी कर सकती है। पुलिस के अनुसार तीनों बच्चों की मां सीमा देवी ने ही अपने तीन मासूम बच्चों की बेरहमी हत्या कर सभी को कुएं में फेंक दिया। कुआं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव की है, जहां रविवार को पति से विवाद के बाद सीमा देवी ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या कर दी।
पुलिस को दिए बयान में सीमा ने बताया कि सबसे पहले उसने अपने छोटे पुत्र कनिष्क को, उसके बाद बेटी तानिया को कुएं में फेंक दी। बड़े बेटे तरुण को जब धकेलने लगी तो वह कुएं के मुंडेर से टकराकर भागने का प्रयास किया। लेकिन महिला के सिर पर खून सवार था। उसने जबरन उसे कुएं में धकेल दी। इस दौरान बच्चे कुएं में काफी देर तक पापा-पापा चिल्लाते रहे। घटना के बाद सीमा घर में आकर सो गई।
इसके बाद करीब 1:30 बजे रात में उसने पति को बच्चों के अपहरण की मनगढ़ंत जानकारी दी। इसके आधार पर पुलिस बहुत समय इधर-उधर हाथ-पांव मारती रही। डॉग स्क्वायड की टीम आई। टीम कुआं तक पहुंची तब बच्चों का शव बरामद हुआ। सीमा ने अपनी मां के सामने यह कबूल कर लिया कि उसने ही बच्चों को कुएं में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया । हालांकि इस दौरान एफएसएल सेल व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की जिसमें सभी साक्ष्य सीमा की ओर ही ईशारा कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने माता-पिता को हिरासत में लेकरउनसे पूछताछ शुरू की।
पुलिस के अनुसार सीमा ने पूछताछ में बताया है कि विवाद के बाद आक्रोशित होकर वह तीनों बच्चों को लेकर कुएं पर लाई। वहां कुआं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया। सीमा की इस खौफनाक करतूत से गांव के लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है। सबका कहना है कि क्या कोई मां ऐसा भी कर सकती है ?
पूछताछ के दौरान सीमा ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पेश आने पर उसने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को उसने बताया है कि रात में तीनों बच्चे पिता चंदन के साथ गहरी नींद में सोए थे। उसने सबसे पहले पुत्री को बिस्तर से उठाकर कुएं पर लाया। उसे पटक-पटककर अधमरा करने के बाद कुआं में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे को लाया और उसी तरह उसे भी अधमरा कर कुआं में फेंक दिया।
सबसे अंत मे बड़े बेटे को मारने के लिए उठाया, लेकिन वह जग गया और पापा- पापा की आवाज लगाने लगा। किसी तरह उसका मुंह दबाकर कुएं पर लाया और उसे भी पटककर पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे को कुएं में फेंकते समय पति की नींद खुल गयी। तब उसने तीनों बच्चों के लापता होने की बात कही।
बहरहाल तीनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर रात परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद सोमवार को पिता ने बूढ़ी गंडक नदी मालीनगर गांव के तट पर तीनों बच्चों को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस दरम्यान पिता फूट-फूट कर लगातार रोता रहा था। बच्चों के शव से लिपटकर भगवान से बार-बार खुद को उठाने की मांग करता रहा। यह दृश्य अत्यंत हृदय विदारक थी। जिसे कोई भी जीवन में कभी नहीं देखा होगा | इस दौरान पूरा माहौल गमगीन था।