Bihar News : रक्षक बने भक्षक ! थानेदार ने महिला पुलिस के साथ की छेड़खानी, शिकायत के बाद सएसपी ने किया सस्पेंड.

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक थाना प्रभारी को एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हत्था थाने के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार पर एक महिला पुलिस कर्मी ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

महिला पुलिस कर्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह छुट्टी से लौटने के बाद ढोली स्टेशन पर उतरी थी। उसने हत्था थाना प्रभारी को फोन कर सकरा थाने की गश्ती टीम को उसे स्टेशन से लेने के लिए कहा।

इसके बाद जब गश्ती टीम हत्था थाने की सीमा पर पहुंची, तो थानेदार खुद अपनी निजी गाड़ी से उसे लेने ढोली थाने आए। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि थानेदार ने रास्ते में उसे अपनी गाड़ी में गलत तरीके से छुआ।

इस मामले की जांच के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। टीम में महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार को भी शामिल किया गया है। हत्था थाने के अपर थाना प्रभारी शोहित यादव फिलहाल वहां के प्रभारी होंगे।

बताया जा रहा है कि टीम की रिपोर्ट में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *