Bihar News : बिहार के गया में फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव ! मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी.

Bihar News : बिहार के गया में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। घटना जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र की है।

बच्चों से दूर रहने का दर्द या कोई और वजह?

भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी ज्योति कुमारी के आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना से तीन दिन पहले उसका पति चंदन कुमार यादव अपने दो छोटे बच्चों (5 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटा) को लेकर कहीं चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों से दूर रहने के कारण ज्योति मानसिक रूप से परेशान थी और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। जांच में जुटी पुलिस, दो मोबाइल बरामद:

एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक विवाद से लेकर मानसिक तनाव तक के पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

सरकारी आवास की करा रही थी रंगाई-पुताई : 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति कुमारी कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी बंगले की रंगाई-पुताई करा रही थी और वहीं रहने लगी थी। इससे संकेत मिलते हैं कि वह भविष्य की किसी योजना पर काम कर रही थी, लेकिन अचानक आत्महत्या का निर्णय क्यों लिया गया, यह अभी रहस्य बना हुआ है।

अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा :

घटना की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच से संबंधित जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों और सहकर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *