Samastipur Tanishq Showroom : समस्तीपुर तनिष्क शोरूम से सोने की चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार.

समस्तीपुर के मशहूर तनिष्क शोरूम (Samastipur Tanishq Showroom) में पिछले अगस्त माह में हुई सोने की चेन चोरी का मामला आखिरकार सुलझ गया है। ग्राहक बनकर आई महिला ने बड़ी ही चालाकी से असली चेन की जगह नकली चेन रखकर शोरूम स्टाफ को चकमा दे दिया था। पुलिस ने अब आरोपी महिला को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया है और चोरी हुई चेन भी बरामद कर ली है।

नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम में अगस्त माह में एक महिला ग्राहक बनकर पहुंची थी। सोने की चेन देखने के बहाने महिला ने सेल्समैन का ध्यान भटकाया और असली चेन को अपने पास रख लिया। उसने बड़ी सफाई से उसकी जगह एक नकली चेन रख दी। शोरूम के कर्मचारियों को चोरी का अहसास तब हुआ जब उन्होंने चेन की जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला की हरकतें कैमरे में कैद हो चुकी थीं।

शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने तत्काल नगर थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और कई जगह छापेमारी की। आखिरकार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि, नगर थाना पुलिस ने इस गिरफ्तारी के संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है। वहीं, शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस ने उन्हें चेन बरामद होने की सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *