Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह सुबह वैशाली लोकसभा क्षेत्र से लोजपा आर सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि और जिला परिषद के पति अनीश कुमार के घर बाइक से पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में सांसद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए। घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिला रामपुर गांव की बताई जा रही है। इस फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं। वहीं इस वारदात की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो अज्ञात अपराधी आए और फिर वैशाली के लोजपा आर सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनीश कुमार शाही के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर फरार हो गए। हालांकि इस फायरिंग की घटना में सांसद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए। वहीं गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि इससे पहले सांसद वीणा देवी को जान की धमकी मिली थी और अब सांसद प्रतिनिधि और वार्ड-36 के जिला पार्षद पति अनीश कुमार शाही उनके घर पहुंचते हैं, उनके दरवाजे की घंटी बजाते हैं और फिर उन्हें बुलाते हैं और जब वह पहली मंजिल से आते हैं और पूछते हैं कि क्या काम है तो अपराधी उन्हें नीचे आने को कहता है। लेकिन जब सांसद प्रतिनिधि को हेलमेट पहने अपराधी पर शक होता है तो वह नीचे नहीं जाते और ऊपर से आने का कारण पूछते हैं।
तभी वहां मौजूद अपराधी अपना हथियार निकालता है और सांसद प्रतिनिधि अनीश कुमार शाही पर गोली चला देता है। गोली चलने से पहले सांसद प्रतिनिधि अपने घर में घुस जाते हैं और फिर चिल्लाते हुए अपने भाई से अपनी लाइसेंसी बंदूक लाने को कहते हैं और फिर सांसद प्रतिनिधि भी आत्मरक्षा में गोली चलाते हैं, जिसके बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक से मौके से फरार हो जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।