Bihar News : गंगा में बड़ा नाव हादसा ! 8 युवक डूबे, नाविकों ने 3 को बचाया, 4 की मौत, 1 लापता.

Bihar News : बिहार के राजधानी पटना में बड़ा नाव हादसा हुआ है, जिसमें 4 युवकों की डूबने से मौत हो गई। जबकि मौके पर मौजूद नाविकों ने 3 को बचा लिया गया है, वहीं एक नाबालिग अभी भी लापता है। मृतकों की पहचान विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई। 13 साल के रेहान की तलाश में आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। पुलिस ने सभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

वॉलीबॉल खेलते समय गहरे पानी में चले गए :

इस घटना के चश्मदीद गोलू ने बताया कि बुधवार को पांच दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने पहुंचे थे। सचिन, छोटा भाई विशाल, अभिषेक, रजनीश और गोलू। ये सभी पटना कॉलेज के पास यादव लेन स्थित कृष्णा निवास लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे। 5 गंगा में उतर गए। जबकि गोलू किनारे पर रहा, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था।

नाविकों ने 3 युवकों को बचाया :

गोलू ने बताया कि फिरअचानक सभी डूबने लगे। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें। श्रीकृष्णा निवास लॉज में रहने वाले अभिषेक, रजनीश, विशाल, आशीष और सचिन मेरे भैया थे। सभी खाली डिब्बे से वॉलीबॉल खेल ही रहे थे कि अचानक बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी।’

बाहर खड़े गोलू ने बताया कि, ‘इसके बाद मैं और बाहर खड़े एक बच्चे ने चिल्ला कर नाव पर बैठे एक नाविक को बचाने के लिए कहा – तब उन्होंने बांस फेंक कर तीन काे बचा लिया, लेकिन तब तक रजनीश, अभिषेक और विशाल डुब चुके थे।’

इसके बाद SDRF की टीम आयी। जिसने 3 घंटे की खोजबीन के बाद अभिषेक और रजनीश की डेड बॉडी को बाहर निकाला, फिर देर शाम विशाल की डेड बॉडी बरामद हुई। उसने बताया कि रजनीश दरोगा, अभिषेक एसएससी और विशाल एयरफोर्स की तैयारी में लगा था।

नाविक द्वारा बचाया गया सचिन बार-बार SDRF से कह रहा था-सर, मेरा भाई कलेक्ट्रेट घाट से तीन किमी दूर डूबा है। सभी कुछ-कुछ दूरी पर थे। सचिन-विशाल के साथ ही अपने लॉज में रहने वाले अभिषेक और रजनीश काे भी खोज रहे थे। अभिषेक और रजनीश काे SDRF ने निकाल लिया। करीब दाे घंटे के बाद विशाल और गोविंद काे गोताखोर राजेंद्र सहनी ने निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *