Bihar News : बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया. मामला सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में परमानंद यादव का पुत्र प्रमोद यादव नामक अपराधी अपने साथियों के साथ भारी संख्या में अवैध हथियारों के साथ छिपा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आनन-फानन में एसआईटी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इंदौली गांव में छापेमारी की और अपराधी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ में उसने पुलिस को बताया था कि उसने अपने घर में भारी संख्या में हथियार छिपा रखे हैं. पुलिस उसे उसके घर लेकर आई तो छिपे हथियार के साथ मौका देखकर अपराधी प्रमोद यादव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें अपराधी प्रमोद यादव के पैर में गोली लग गई. घटना बीती देर रात की है.
बताया गया है किजब अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने अपना बचाव किया और पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें प्रमोद यादव के पैर में गोली लग गई. वहीं बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रमोद यादव ने आसपास के इलाके में काफी आतंक मचा रखा था और वह पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था. फिलहाल घायल प्रमोद यादव का इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने बताया कि उसके पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा गोली और दो खोखे बरामद किए गए हैं.
अपराधी के पिता ने उठाए सवाल :
वहीं इस मुठभेड़ को लेकर आरोपी के पिता परमानंद यादव ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रमोद को सोमवार को ही सादे लिबास में पुलिस ने उठाया था. उस समय दरौंदा और महाराजगंज थाने की पुलिस साथ में थी. सोमवार को हम थाने के चक्कर लगा रहे थे कि हमारा बेटा कहां है. इसके बाद बुधवार की रात करीब 2 बजे हमें पता चला कि महाराजगंज और दरौंदा थाने की पुलिस उनके बेटे की पिटाई कर रही है. इसके बाद उसे गोली मार दी गई. जब हमने इसका विरोध किया तो पुलिस ने हमारे साथ गाली-गलौज की और भगा दिया. इसके बाद प्रमोद को गाड़ी में डालकर ले गए.
परमानंद यादव का कहना है कि उनके बेटे को उसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जमानत मिल गई है. इस मामले में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि हम गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बचाव के क्रम में उसके पैर में गोली लग गई. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से कई हथियार जब्त किए गए हैं.