Samastipur News : समस्तीपुर में एक बाइक और ट्रक में टक्कर में बाइक सवार एक नाबालिग की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। इस हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने घायल दोनो युवकों का उपचार गांव के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर पठान टोल वार्ड तीन के रहने वाले रामकुमार सिंह के बेटे 13 साल के अंकित कुमार के रूप में की गई है। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र में सरैया पुल के पास की है। घटना की सूचना पर सरायरंजन पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है।
घटना के संबंध में सदर अस्पताल में मृतक युवक के चाचा प्रमोद कुमार ने बताया कि उसका भतीजा अंकित गांव के ही अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से मोरवा खुदेश्वर स्थान मंदिर में महाशिवरात्रि मेला देखने गया था। देर रात मेला देखने के बाद तीनों एक ही बाइक से उजियारपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सरैया पुल के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वह सातवीं कक्षा का छात्र था।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने अंकित और उसके दोनों घायल दोस्तों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद गुरुवार की सुबह पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, दुर्घटना में घायल दोनों लड़कों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में नाबालिग की मौत हो गई। पहचान के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।