Bihar News : घर से दवा लेने निकली महिला का खेत से मिला शव ! गला रेतकर की गयी हत्या, पुलिस कर रही जांच.

Bihar News : बिहार के दरभंगा के जमालपुर में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की गला रेतकर हत्या की गई है, इसके अलावे महिला के पेट पर जख्म के निशान भी मिले हैं। महिला का शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव के पास से एक छोटे बच्चे का जूता बरामद किया है। घटना जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी पुल के पास की है।

जहां शुक्रवार की सुबह महिला का शव जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरूआ मोड़ के पास एक खेत से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने नमूने एकत्र किए। शव को देखने से साफ पता चल रहा है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। उसके पेट पर जख्म के निशान भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये जख्म भी किसी हथियार से हमला करके बनाए गए हैं। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी डीएमसीएच भेज दिया है। मृतका की पहचान 28 वर्षीय आमना खातून के रूप में हुई है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गुरुवार की देर शाम घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर एक बच्चा रोता हुआ और एक पैर में जूता पहने मिला था। वह बच्चा इसी महिला का बेटा था।

जानकारी के अनुसार, महिला का चार वर्षीय बेटा बीती रात करीब 9 बजे घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी पुल के पास मिला, जिसके एक पैर में ही जूता था। महिला के शव के पास से दूसरा जूता बरामद किया गया है।

उधर बच्चे को रोता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो पोस्ट किया गया था। रात करीब 12 बजे किसी ने बच्चे के दादा को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बच्चे के दादा और मृतक महिला के ससुर धनश्यामपुर थाना पहुंचे और अपने पोते को घर ले आए।

इस मामले में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रात में ही बच्चे को उसके दादा को सौंप दिया गया। उस समय तक परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी। वहीं जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही मृतका के परिजनों की ओर से कार्रवाई के लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *