Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन नामजद अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई राशि के साथ हथियार भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम के पुत्र मोहम्मद राशिद, मालपुर गांव निवासी अरुण महतो के पुत्र मुन्ना कुमार व जोड़पुरा गांव निवासी हीरालाल चौधरी उर्फ राकेश चौधरी के पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से 4900 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा अपराधियों के पास से बैंक कर्मी के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ग्राहकों के आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। पटवारी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि 14 फरवरी की शाम अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था। लूटपाट भी की थी। बैंक कर्मी के पेट में गोली लगी थी, जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना में तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। हथियार बरामदगी को लेकर भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
बता दें कि बीते 14 फरवरी को दिनदहाड़े बंधन बैंक कर्मी वैशाली जिले के लालगंज निवासी रतनलाल साह के पुत्र अनीश कुमार पैसा कलेक्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान जोड़पुरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनका बैग लूट लिया। गोली लगने के बाद बैंक कर्मी खुद बाइक चलाकर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। जहां अभी भी इलाज चल रहा है।