Samastipur News : युवाओं को संगठित होकर रहना जरुरी है, आगे बहुत बड़ी लड़ाई है – तेज प्रताप यादव.

Samastipur News : बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेजप्रताप यादव शुक्रवार की देर शाम समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर पहुंचे। वे राजद कार्यकर्ता रामहित राय की शोकसभा में शामिल होने आए थे। इस शोकसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद में ऐसे सिपाही हैं जो किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन पार्टी के लिए समर्पित हैं। पार्टी प्रमुख ऐसे लोगों को जानते हैं।

उन्होंने कहा कि जब बिहार में राजद की सरकार थी, तब बेरोजगारों को नौकरी दी जा रही थी। अगर एक परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिलती है, तो कम से कम पांच लोगों को लाभ मिलता है। जब से राजद सरकार से अलग हुई है, बिहार में नौकरियां बंद हो गई हैं।

 

उन्होंने युवाओं से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। राजद विधायक ने कहा कि जंगलराज की बात करने वालों की सरकार में आए दिन हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। लोग एफआईआर लेकर थाने पहुंचते हैं, लेकिन लोगों को वहां से भगा दिया जाता है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

इस दौरान उन्होंने लोगों को लालू राज की याद दिलाते हुए कहा कि एक समय था जब लोग थाने में जाकर चाय पीते थे और अपना काम करवा लेते थे। वैसी ही सरकार वापस लानी चाहिए ताकि आम लोगों का काम आसानी से हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *