Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार को रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की सूचना पर कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र बनीछपरा गांव के विष्णु राय के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना समस्तीपुर और कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच बलभद्रपुर में 56 नंबर रेलवे गुमटी के पास की है।
मिली जानकरी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी में एक युवक का शव देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले इसकी जानकारी कर्पूरीग्राम पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है है।
पुलिस के अनुसार युवक के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गयी। इसके बाद उसके परिजनों को सुचना दी गयी है। परिजनों के अनुसार युवक बेंगलुरू से घर वापस लौट रहा था। हालांकि युवक के पास से पुलिस को कोई रेल टिकट नहीं मिला है।
इस संबंध में कर्पूरीग्राम थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। अभी परिवार के लोग नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।