Road Accident : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर सिंघिया घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार दूध टैंकर ने ओवरटेक करते समय सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक टैंकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।
इस हादसे में मृत युवक की पहचान खगड़िया जिले के भवनगामा वार्ड 6 निवासी कमलेश्वरी तांती के बेटे के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक रोसड़ा की ओर पैदल जा रहा था, तभी एक दूध टैंकर ने तेज गति से ओवरटेक करते समय उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते हीविभूतिपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मृतक के पास मिले आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि सिंघिया घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।