Job Camp in Samastipur : अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी है। दरअसल, श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में समस्तीपुर में जिला नियोजनालय की ओर से 5 मार्च को दलसिंहसराय में एक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग्य चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। यह रोजगार मेला सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से समस्तीपुर जिले में हर महीने कम से कम दो जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कंपनियां योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं।
इसी क्रम में आगामी 5 मार्च 2025 को जिला नियोजनालय के द्वारा भार्गव एसीएम टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (BHARGAWA ACM TECHNICAL SERVICES PVT LTD) एजुकेशन हब, 32 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास, गंज रोड, दलसिंहसराय, समस्तीपुर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस मेले में भाग लेने वाले के लिए सभी अभ्यार्थियों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस मेले में स्वतंत्र मिक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फील्ड अफसर के पदों पर नौकरी मिलेगी।
इस जॉब कैंप में 18 से 30 वर्ष की आयु के मेट्रिक से स्नातक डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 11,800 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में पदस्थापित किया जाएगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बताया कि इस रोजगार मेले में न्यूनतम 10वीं पास, इंटर पास और स्नातक की की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस मेले में स्वतंत्र मिक्रोफिन कंपनी के द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाएंगे। इस जॉब कैंप में चयनित 11 हजार 800 रुपये रुपये प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले युवाओं को अपने बायोडाटा की दो प्रतियां, आधार कार्ड, पैन कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है। वहीं, युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यह जॉब कैंप मोहनपुर रोड स्थित सरयुग महाविद्यालय के समीप स्थित समस्तीपुर जिला नियोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।