Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-22) पर भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना फकुली थाना क्षेत्र के फकुली चौक पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को पीछे से कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क पर गिरे युवकों को ट्रक ने कुचला:
जानकारी के अनुसार, हादसे में मृत युवकों की पहचान धीरज कुमार (27) और कुणाल कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम :
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच-22 को जाम करने की कोशिश की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि, फकुली थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया:
फकुली थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।