Bihar News : बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना हुई है। बुधवार की दोपहर में यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस कैंपस धमाकों से गूंज उठा। घटना के बाद धमाके की गूंज से दरभंगा हाउस कैंपस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां छोत्रों के दो गुटों में झड़प हुई, उसी दौरान बमबाजी की घटना घटी है। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की सुचना परपीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।
विदित हो कि पटना यूनिवर्सिटी में दो साल बाद विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च को होना है। 30 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए आगामी 10 मार्च से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। लेकिन उससे पहले ही ऐसी घटनाएं होने लगी हैं।
खबरों के अनुसार संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की कार पर भी बम फेंका गया, इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन एएसपी दीक्षा भी पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ युवक बम फेंक रहे हैं। संभवत: ये पटना विश्वविद्यालय के छात्र हो सकते हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं।
टाउन एएसपी ने पूरी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में सुतली बम फटने की सूचना मिली थी। इस पर हम मौके पर पहुंचे। बम से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। कार पर ही बम फेंका गया था। इस संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आपसी लड़ाई का मामला लग रहा है। घटना में एक ही बम का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि दरभंगा हाउस में पीजी की क्लास चलती है। बमबाजी की घटना से छात्र दहशत में हैं। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव होने हैं, जिसके चलते छात्रों के अलग-अलग गुट अपना वर्चस्व दिखाने के प्रयास में जुटे रहते हैं। छात्रों का कहना है कि बमबाजी की घटना के तार भी कहीं ना कहीं छात्रसंघ चुनाव से जुड़े हो सकते हैं।