Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ! विशेष अभियान में 75 आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और कार बरामद.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने लूट, हत्या, अपहरण, शराब तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में शामिल कुल 75 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में हत्या मामलों में चार अभियुक्त, लूट और अपहरण के मामलों में एक-एक, एससी / एसटी अधिनियम के तहत तीन, दहेज हत्या में एक, आर्म्स एक्ट के मामले में दो हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में 13 शराब तस्करी से जुड़े आठ अपराधियों और 39 वारंटी शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक ऑल्टो कार और दो मोबाइल भी बरामद किया है।

इसके अलावे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़े गए 22 वाहनों से 32 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया है। अभियान के दौरान 396.92 लीटर शराब भी बरामद की है। बता दें कि एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर यह अभियान चार मार्च को दिन और रात में चलाया गया, जिसमें जिलेभर की पुलिस टीमों ने रातभर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

कल्याणपुर में दो आरोपित गिरफ्तार :

कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मामलों के आरोपित दो लोगों को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। जहां लूट के प्रयास एवं आर्म्स मामले के आरोपित रंजन ठाकुर को मधुरापुर टारा गांव से एवं वारंटी भोला महतो को रामपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *