Bihar News : बिहार का ये अधिकारी निकला धनकुबेर ! विजिलेंस की रेड में मिले 1 करोड़ के गहने, डेढ़ करोड़ की जमीन.

Bihar News : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने शुक्रवार को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास के ठिकानों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान उनके पास इतनी संपत्ति मिली कि पूरी टीम खुद दंग रह गई। जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस ने 94 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का मामला सामने आने के बाद डीटीओ के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

इसके बाद नालंदा में डीएसपी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पटना में भी विशेष निगरानी इकाई की टीम भ्रष्ट डीटीओ के आवास पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान निगरानी टीम ने डीटीओ के ठिकानों से महंगे गहने और अन्य सामान बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि डीटीओ के पास से अब तक 1 करोड़ के गहने बरामद किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं डेढ़ करोड़ के जमीन और भवन के कागजात भी जब्त किए गए हैं। वहीं 2 लाख कैश भी मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि अनिल कपूर दास के पास से कई हजार के जूते भी मिले हैं। इससे साफ है कि अफसर बाबू को महंगे जूते पहनने का शौक है। वहीं, पटना आवास पर अलग से कार्रवाई चल रही है।

बता दें, हाल ही में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया था। इसके बाद आज एक बार फिर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *