Samastipur News : समस्तीपुर में भाकपा माले ने किया प्रदर्शन ! बिहार बजट को बताया जनविरोधी, बजट की प्रतियां जलाई.

Samastipur News : समस्तीपुर में भाकपा माले ने बिहार सरकार द्वारा पेश बजट के विरोध में राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने बजट की प्रति जलायी। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा व जदयू की सरकार के द्वारा पेश बजट 2024 – 25 में गरीब जनता का नजर अंदाज किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में जनता की बुनियादी सुविधा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली सड़क, महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर कुछ नहीं किया गया है। बजट में भारी कटौती किया गया है। वहीं बिहार में संघर्षरत तबका आशा, रसोईया, सेविका- सहायिका, कुरियर, ममता, जीविका, सफाईकर्मी, अनुरक्षक, विद्यालय प्रहरी आदि के मांगों को अनसुना कर दिया गया है।

उन्होंने आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे लाखों-लाख स्कीम वर्कर को सेवा स्थाई करने और प्रतिमाह 26 हजार रुपए मानदेय भुगतान करने की मांग की। माले नेता ने कहा कि भाकपा माले के विधायक दल जनविरोधी बजट और बढते आपराध, महिलाओं, बच्ची के साथ दुष्कर्म-हत्या के खिलाफ विधानसभा में विरोध की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो दूसरी ओर सड़क पर भाकपा माले आंदोलन कर रही है।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य सह खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ करने, 95 लाख गरीब परिवारों को स्वरोजगार योजनानुसार 2-2 लाख रुपए देने और जमीन-आवास उपलब्ध कराने, खूनचूसक स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, बिजली बिल माफ करने की मांग की।

इस सभा को प्रखंड कमेटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, जवाहर सिंह, सुखदेव सिंह, रवींद्र शर्मा, सुनील शर्मा, संजय कुमार, उपेंद्र शर्मा, मकसुदन सिंह, मो सयूम आदि ने सभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *