Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने आयुष हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्या में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में खुलासा करते हुए एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि बीते 7 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के केन्द्रीय विद्यालय के पास हुई अपराधकर्मियों द्वारा आयुष कुमार राय उर्फ छोटू को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
जिसके बाद विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय सूचना के अधार पर शनिवार को इस हत्या कांड में संलिप्त एक आरोपी नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड स0–36 निवासी को देवेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाईल जब्त किया गया। इस मामले में अभियुक्त साजन कुमार ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है। इनका संबंध प्राथमिक अभियुक्त मुकेश कुमार से है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।